
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को लिया कब्जे में
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जहानागंज थाना क्षेत्र करपिया गांव में बीती रात करीब 2:30 बजे युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुनील गुप्ता उम्र 40 वर्ष पुत्र राज नारायण गुप्ता निवासी फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना का रहने वाला है। वह ऑटो रिक्शा चलाता था, मौके पर उसका ऑटो रिक्शा भी बरामद हुआ है। इस बाबत थाना जहानागंज से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस संबंध में आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस घटना की जांच पड़ताल के लिए जहानागंज पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीम लगा दी गई है, सभी लोग अपने अपने तरीके से घटना की जांच में जुट गए हैं बहुत जल्द ही इसका पर्दाफाश कर लिया जाएगा और संबंधित अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
More Stories
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: मिनी मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या