जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा स्थित राजेश्वरी देवी बाबू राम इंटर कॉलेज की छात्रा गांव खेड़ा रठ निवासी, मुस्कान ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मुस्कान को 500 पूर्णांक में 404 अंक प्राप्त की। जब मुस्कान से पूछा गया कि अपनी सफलता का श्रेय किसे देती हो तो मुस्कान ने बताया है कि मेरे सफलता के पीछे मेरे पिता जितेंद्र पाल सिंह, माता माधुरी देवी एवं कालेज के अध्यापकों का बहुत बड़ा योगदान है। मुस्कान ने बताया उनका उद्देश्य आगे पढ़ाई कर शिक्षक बनना हैं।जिससे देश के बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सकें। माता-पिता सहित कालेज के अध्यापकों ने मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष