July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जालना-छपरा विशेष गाड़ी में 26 को एक अतिरिक्त कोच

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07651 / 07652 जालना- छपरा- जालना विशेष गाड़ी में 26 अप्रैल, 2023 से जालना से तथा 28 अप्रैल, 2023 से छपरा से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा।
फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 कोच लगेंगे।