
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड सलेमपुर क्षेत्र के पड़री बाजार में वैष्णो धाम मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के, प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्रीशतचंडी महायज्ञ के पांचवें दिन रासलीला मंडली में कलाकारों ने बालकृष्ण द्वारा माखन चोरी लीला का मंचन किया। जिसे देखकर दर्शक हर्षित हो गए।
लीला में भगवान श्रीकृष्ण जब चलने लगे तो पहली बार घर से बाहर निकले तब ब्रज से बाहर भगवान की मित्र मंडली बन गयी। सुबल, मंगल, सुमंगल, श्रीदामा, तोसन आदि उनके मित्र बन गये थे, सारी मित्रमण्डली मिलकर हर दिन माखन चोरी करने जाते। चोर मंडली के अध्यक्ष स्वयं माखन चोर श्रीकृष्ण थे। आज ‘चिकसोले वाली’ गोपी की बारी थी। भगवान ने गोपी के घर के पास सारे मित्रों को छिपा दिया और स्वयं उसके घर पहुँच गये। द्वार खटखटाने लगे। भगवान ने अपने बाल और काजल बिखरा लिया। गोपी ने द्वार खोला तो श्रीकृष्ण को खड़े देखा, गोपी बोली- “अरे लाला! आज सुबह-सुबह यहाँ कैसे? कन्हैया बोले- “गोपी क्या बताऊँ” आज सुबह उठते ही मैया ने कहा लाला तू चिकसोले वाली गोपी के घर चले जाना और उससे कहना, आज हमारे घर में संत आ गए हैं। मैंने तो ताजा माखन निकाला नहीं है। चिकसोले वाली तो बहुत सुबह ही ताजा माखन निकाल लेती है। उससे जाकर कहना कि एक मटकी माखन दे दो, बदले में दो मटकी माखन लौटा दूँगी।” इस बीच पहुंचे शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने दर्शकों को संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से राकेश पाण्डेय, विमल चंद्र पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय ‘आडवाणी’, नीरज पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, रंजन पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, संजय कुमार पांडेय, राजकुमार पाण्डेय ‘नन्हे’, आशुतोष पांडेय, कन्हैया पांडेय, अंकुर पांडेय ‘गोलू’, विश्वामित्र गिरि ‘पट्टू’, राजेश पांडेय ‘लड्डू’, नितिन पांडेय, आशीर्वाद पांडेय, अनशन पांडेय, विशाल यादव, हरिलाल यादव, विभीषण यादव, रामाशीष प्रजापति, वीरराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति