असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशः जिलाधिकारी
मतदाताओं की सुविधा का रखा जाए ध्यानः डीएम
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मंगलवार को विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण, सकुशल, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्राथमिक विद्यालय, भलुअनी पहुंचे। उक्त मतदान केंद्र पर 5 बूथ बनाए गए हैं। डीएम ने उक्त केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आने वाले मतदाता को अपना बूथ चिन्हित करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यथास्थान साइनएज लगाया जाए। मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा एवं छायादार स्थल के सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने भलुअनी थाना अंतर्गत आने वाले समस्त लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि 409 लाइसेंसी शस्त्र भलुअनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी हुए हैं जिसमें से लगभग 65% जमा करा लिया गया। शेष को भी शीघ्र ही जमा करा लिया जाएगा।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अतिसंवेदनशील प्लस बूथ प्राथमिक विद्यालय जरार मानिक का निरीक्षण किया। गत पंचायत चुनाव में उक्त केंद्र पर छिटपुट झड़प हुई थी, जिसमें 12 लोगों को पाबंद किया गया था। जिलाधिकारी ने उक्त केंद्र पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समस्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए जिससे चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर के बाहर स्थित सामुदायिक शौचालय में ताला लगे होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा डीपीआरओ को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है। निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। एलआईयू रिपोर्ट की दैनिक समीक्षा की जा रही है।
इस अवसर पर एसडीएम योगेश कुमार गौड़, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल के संबंध में दी आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस संकल्प शर्मा ने मंगलवार को अपराह्न बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण कर नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त केंद्र से नगर पालिका परिषद गौरा बरहज एवं नगर पंचायत भलुअनी के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी होगी मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में मतपेटियां सुरक्षित रखी जाएंगी। इन दोनों नगर निकायों की मतगणना भी इसी केंद्र पर संपन्न होगी। चुनाव के दृष्टिगत भलुअनी में 29 तथा नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में 45 बूथ बनाये गए हैं।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम