कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) रमेश रंजन द्वारा आरक्षित जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती में आंशिक संशोधन किया गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि अपने सहायक जोनल मजिस्ट्रेट के समस्त कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र और निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे। सहायक जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन के दौरान अपने जोनल मजिस्ट्रेट से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे
जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी ( नगरी निकाय) निर्वाचन हेतु नगर पालिका परिषद पड़रौना को 3 जोन में विभक्त किया गया है। नगरपालिका परिषद कुशीनगर को भी 03 जोन में विभक्त किया गया है । नगरपालिका परिषद हाटा को 02 जोन में विभक्त किया गया है। नगर पंचायत रामकोला को 02 जोन में, नगरपंचायत कप्तानगंज को 02 जोन में, नगर पंचायत खडडा 01 जोन, नगरपंचायत छितौनी 01 जोन, नगर पंचायत सेवरही 02 जोन में नगरपंचायत तमकुहीराज 01 जोन, नगरपंचायत दुदही 01 जोन, नगरपंचायत सुकरौली 01 जोन, नगर पंचायत मथौली 01 जोन, तथा नगरपंचायत फाजिलनगर को 01 जोन में विभक्त कर समस्त नगरपालिका/नगर पंचायतों में एक-एक रिजर्व जोन स्थल नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त सभी जोन (21)हेतु सहायक जोनल मजिस्ट्रेट सहित 13 रिजर्व सहायक जोनल मजिस्ट्रेट नामित किये हैं जिन्हें वार्डवार / बूथवार कार्यक्षेत्र आंटित किये गए हैं।
More Stories
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति
सावधान क्यू आर कोड लिया है तो पहले पढ़े ये खबर