

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के तीनों तहसीलों में चल रही नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिकारीद्वय द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों खलीलाबाद, धनघटा एवं मेहदावल में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन पहॅुचकर वहां चल रहें नामांकन प्रक्रिया तथा नामांकन पत्रों के आवश्यक दस्तावेजों को देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को अलर्ट रहने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी डा. रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात केशव नाथ, तहसीलदार सदर डा. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की