उपलब्ध भूमि पर छायादार पौध लगाए जाने के दिए निर्देश
गौवंशों का फल, गुड, चारा खिलाकर की गो-सेवा
गोआश्रय स्थल की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) अस्थाई गौस्थल में संरक्षित निराश्रित गौवंशों के संरक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरसवा में संचालित अस्थाई गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर गोवंशों के लिए भूसे, चारे पानी इत्यादि का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौशाला के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहॉ पर 766 गौवंश संरक्षित हैं जिनके लिए लगभग 265 कुण्टल भूसा उपलब्ध है। डीएम को बताया गया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के लिए शीतल पेयजल तथा हरा चारा (चरी) तथा आवास का भी माकूल बन्दोबस्त है। डीएम डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक संख्या में छायादार वृक्ष लगाए जाएं ताकि गौवंशों को गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा एस.के. त्रिपाठी, प्रधान सविता पाण्डेय, एडीओ सहकारिता अमर सिंह, एडीओ आईएसबी सत्यव्रत श्रीवास्तव, एडीओ महिला ज्योति सिंह, एडीओ पंचायत विधानचंद, एपीओ मनरेगा संदीप त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि राम सुन्दर पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष