Saturday, December 27, 2025
HomeNewsbeatलोकमान्य तिलक टर्मिनल से बनारस के लिए विशेष गाड़ी का संचलन

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बनारस के लिए विशेष गाड़ी का संचलन

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 06 जून, 2023 मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 07 जून, 2023 बुधवार को बनारस से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 01103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 जून, 2023 मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस थाने से 12:15 मिनट पर प्रस्थान कर बनारस को पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments