आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिला के परशुरामपूर बाजार मे चोरों के आतंक से व्यापारियों मे आक्रोश व्याप्त है, बाजार वासियों का कहना है कि पुलिस के पहरे मे आये दिन चोरियां होती रहती है, किंतु जानकारी होने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने मे विफल रहती है। इसी कड़ी मे परशुरामपुर निवासी रमाकांत चौरसिया पुत्र त्रिवेणी की दुकान मे 17 अप्रैल को चोरों द्वारा दीवार फाद कर चोरी की गयी, जिसमे लगभग डेढ़ लाख का समान व 30000 हजार रुपये नकद चुरा ले गए, इस सम्बन्ध मे पीड़ित ने महराजगंज थाना मे आज्ञात चोरों के नाम तहरीर दिया है पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम