देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल सम्पादन हेतु मतदान कार्मिको यथा पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 18 व 19 अप्रैल के प्रशिक्षण अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को कराया गया है। उक्त तिथियों में अनुपस्थित कार्मिकों का पुनः प्रशिक्षण इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय टाउन हॉल देवरिया में कराया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण में 43 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) द्वारा 20 अप्रैल को सभी विभागों को प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों की उपस्थिति कराए जाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी, लिखित रूप से अवगत कराया गया, साथ ही निर्देश दिये गये थे कि जिस विभाग के कार्मिक अनुपस्थित पाये जायेंगे उनके विभागाध्यक्ष द्वारा अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित विभागों को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 43 कार्मिको के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिया है। अनुपस्थित रहने वालों में प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक चन्द्रभूषण सिंह यादव, सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार गौड़, एडीओ ओसी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अध्यापक मनोज कुमार दूबे, सहा0अभि0 अशोक कुमार द्विवेदी, प्रवक्ता इंद्रेश यादव, सहायक अध्यापक प्रवीन कुमार सिंह, सहायक अध्यापक शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक शम्शी परवेज अंसारी, सहायक अध्यापक रामसरन, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, प्र0प्रा0अ0 इन्द्रसेन कुमार गुप्त, सहायक अध्यापक संजय भारती, प्रधान सहायक रामइकबाल यादव, क0स0 रामप्रसाद, सहायक अध्यापक नसीम अहमद, अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह, नलकूप चालक जितेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक दीपक कुमार, सहायक अध्यापक प्रेमचंद्र, अवर अभियंता बृजेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक विवेकानन्द सिंह, सहायक अध्यापक पदमाकर उपाध्याय, बाल विकास परियोजना अधिकारी विश्व दीपक पाण्डेय, हेड मास्टर अनिल कुमार शुक्ला, अवर अभियंता संतोष कुमार, सहायक अध्यापक विवेक कुमार प्रजापति, सहायक अध्यापक अभय कुमार, नलकूप चालक सुरेन्द्रनाथ शाही, सींचपाल दीपक कुमार सिंह, क0स0 रामनाथ, परिचारक कमलेश कुमार, सहायक अध्यापक बलराम गौतम, प्र0अ0 नीलम सिंह, सहायक अध्यापिका स्वेता जायसवाल, सहायक अध्यापिका महिमा शाही, सहायक अध्यापिका अमृता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका आरती आर्या, सहायक अध्यापिका पूनम सिंह, सहायक अध्यापिका कामना देवी, सहायक अध्यापिका प्रतिमा गोड, सहायक अध्यापिका प्रतिभा यादव प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए।
प्रशिक्षण मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी मास्टर ट्रेनर ज्ञानेश यादव, विवेक कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह, राधाकृष्ण शाही, नसीम अहमद खान, समीर अहमद खान, सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा उपस्थित थे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन