आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा )l कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने नगर निकायों के सभासद प्रत्याशियों का चयन किया है, जिसके अनुसार आजमगढ़ नगरपालिका के वार्ड हीरापट्टी से रंजना, बाजबहादुर से मो० अफजल, सिधारी पश्चिमी से अभिनव त्रिपाठी, नगरपालिका मुबारकपुर के वार्ड पुरानी बस्ती से कहकसा बानो, वार्ड कटरा से जिन्नतून निशा, वार्ड पूराख्वाजा से जमालुद्दीन, नगर पंचायत कटघर लालगंज के वार्ड गोलाबाजार से कमलेश सोनकर, वार्ड लालगंज पूर्वी से मो० वारिस, कटघर उत्तरी से लेलतुननिशा, वार्ड लालगंज पश्चिमी से, सुनील कुमार सैनी, वार्ड प॔ दीनदयाल नगर से मीना देवी, वार्ड आर्य नगर से बबलू सोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है। अन्य सभासद प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा शीघ्र ही शेष प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये जायेंगें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती