Thursday, December 25, 2025
HomeNewsbeatपीस कमेटी की बैठक में शांति के अलावा बिजली ,पानी और साफ...

पीस कमेटी की बैठक में शांति के अलावा बिजली ,पानी और साफ सफाई का उठा मुद्दा

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
फूलपुर कोतवाली परिसर में ईद- उल -फितर के मद्देनजर बुधवार को एसडीएम नरेन्द्र गंगवार की अध्यक्षता मे शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमे लोगो से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया गया । बैठक में लोगों ने बिजली ,पानी और साफ सफाई के मुद्दे को उठाया ।
फूलपुर कस्बा और आस पास के गांवों के सभ्रांत नागरिकों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक, को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्वक मनाएं। इस दौरान एसडीएम ने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा, साथ ही त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे। बिजली ,पानी और साफ सफाई जैसे मुद्दे पर लोगो ने चर्चा किया,रोजेदारों ने कहा कि गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली भी रुलाना शुरू कर दिया है । उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार ने कहा कि विधुत सम्बन्धी दिक्कत को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी । बिजली ,पानी और साफ सफाई जैसी परेशानी कही भी हो अवगत करावे । जहां सुअर की समस्या हो उसे भी अवगत करावे,इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि प्रशासन त्योहार को मनाने में पूरा सहयोग करेगा,आप सभी लोग त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनावे ,कही भी सामाजिक समरसता बिगड़ने की संभावना हो तत्काल फोन पर सूचना दे । त्योहार सभी लोगो का है ,इसलिए शांति और सौहार्द बनाये रखना भी आप सभी लोगो की जिम्मेदारी है । बैठक मे मोहम्मद आरिफ, नीलू आरिफ, चंदन, यहिया, फैजन अहमद, सुफियान अहमद, अरबिंद यादव ,अदील अहमद , रियासत ,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments