Thursday, December 25, 2025
HomeNewsbeatरोड दुर्घटना से युवक की मौत

रोड दुर्घटना से युवक की मौत

परिजन जता रहे सोची समझी साजिश के तहत हत्या की आशंका।

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत रामपुर मोड़ महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के ठीक सामने सड़क दुर्घटना में महदहा गांव के प्रधान पुत्र की हुई मौत । हालांकि परिजनों के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या बताई जा रही है लेकिन सीसीटीवी में रिकॉर्ड फुटेज से प्रथम दृष्टि यह पता चलता है की एक अज्ञात पिकअप द्वारा पीछे से चोट लगी जिससे उनकी मौत हो गई । शरीर पर घसीटे जाने का निशान तथा माथे पर चोट और एक हाथ पर चोट के निशान है।गांव के बाहर सलेमपुर- देवरिया मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के सामने एक गुमटी के पीछे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा। उसके सिर और बाई बाह पर गंभीर चोट थी। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने उसकी पहचान कर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक रोज सुबह व्यायाम करने के लिए दौड़ते थे ।परिजनों के मुताबिक हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया है। सलेमपुर पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments