Friday, December 26, 2025
HomeNewsbeatरोजा इफ्तार में देश की शांति सौहार्द के लिए मांगी गयी दुआएं

रोजा इफ्तार में देश की शांति सौहार्द के लिए मांगी गयी दुआएं

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अतरारी गांव में स्थित, मोमिन अंसार गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में सोमवार की संध्या को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस विद्यालय में कई दिनों से लगातार रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मौजूद रोजेदारों ने देश में अमन चैन के लिए दुआये मांगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय की संस्था द्वारा तीन दिनों तक करीब 2000 रोजेदारों को रोजा अफ्तार कराया। विद्यालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय की छात्रों एवं अभिभावकों को तो दूसरे एवं तीसरे दिन खैराबाद, अतरारी मुहम्मदाबाद गोहना व वलीदपुर कस्बा के विभिन्न मोहल्लों से संभ्रांत लोगों को रोजा इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभी लोगों ने कार्यक्रम में शिर्कत कर देश के हालात को लेकर शांति सौहार्द के लिए दुआ मांगी। सभी रोजेदारों ने विद्यालय परिसर में ही मगरिब की नमाज अदा किया। विद्यालय के प्रबंधक हाजी असरार अहमद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें नगर पंचायत सहित आसपास के जगहों से लोग इफ्तार में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में आए सभी रोजेदारों का मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ, रोजेदारों को रोजा खुलवाने से मन को बहुत ही शांति मिलती है। साथ ही साथ आपसी कौमी मिल्लत बनी रहती है। इस अवसर पर किड्स हार्बर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद राशिद अंसारी, साबिरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद जाहिद अंसारी, महिला सहर पीजी कालेज के प्रबंधक मोहम्मद राशिद शेख, हाजी मुमताज, हाजी शाहिद, समाजसेवी इरशाद अहमद, मुनव्वर अहमद एडवोकेट, इरफान अहमद, तारिक अंसारी, मोहम्मद शैफ खां उर्फ मोनू, मोहम्मद शैफी, भाजपा नेता सूरज सिंह एवं विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments