
भाजपा कार्यकर्ता शिवाकांत तिवारी सोशल मीडिया पर भाजपा का कर रहे विरोध
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)नगर निकाय चुनाव में टिकट बटवारे को लेकर नाराज भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी भाजपा के विरोध में सोसल मीडिया पर बोलते नजर आ रहे हैं।उनका आरोप है कि सलेमपुर नगर पंचायत में टिकट बटवारे में कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर टिकट दिया गया है।टिकट मांगने वालों में भाजपा के ओम प्रकाश यादव शिवाकांत तिवारी,बृजेश उपाध्याय, त्रिपुणायक विश्वकर्मा,अभिषेक जयसवाल,विकास रौनियार,त्रिवेणी गुप्ता,संजय श्रीवास्तव रहे जबकि स्वय शिवाकांत तिवारी जो लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हां इनका परिवार 3 पीढ़ियों से भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करता रहा है लेकिन जिला अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व ने इनमे से किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया शिवाकांत तिवारी ने कहा कि भाजपा के किसी भी सक्रिय सदस्य को टिकट मिला होता तो भाजपा कार्यकर्ता दुगुने उत्साह के साथ पार्टी को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।लेकिन मूल कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर नए चेहरे को यहां उम्मीदवार बनाया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में घोर निराशा छाया हुआ है, शीर्ष नेतृत्व के गलत निर्णय की वजह से खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है। जनप्रतिनिधि तथा
जिला अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बटवारे में प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है।यहां तक कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी टिकट बटवारे में बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर टिकट दिया है। जो भारतीय जनता पार्टी के संगठन को कमजोर करने का प्रयास है शिवाकांत तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की लड़ाई हमेशा लड़ा हूं नगर निकाय के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान बचाना मेरा कर्तव्य है ।
More Stories
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता
रेल पटरी पर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा टला, घंटों बाधित रही ट्रेन सेवा
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया नामित