July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा से टिकट न मिलने पर तय्यब पालकी समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पालकी समर्थक पालकी के घर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मऊनाथ भंजन सपा प्रमुख द्वारा सपा का टिकट पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल को दिए जाने से निवर्तमान चेयरमैन तय्यब पालकी के समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी पाई जा रही है। सैकड़ों समर्थक मोहम्मद तय्यब पालकी के घर पहुंचे और उनसे आग्रह किया के आप मैदान में उतरे और चुनाव लड़े क्योंकि आपने ही पूर्व चेयरमैन अर्थ जमाल को शिकस्त देकर उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और आज एक बार फिर सपा ने आपके साथ धोखा किया है, इसलिए आप चुनाव जीतकर यह सिद्ध कर देंगे मोहम्मद तय्यब पालकी आज भी लोकप्रिय नेता हैं। मोहम्मद तय्यब पालकी द्वारा एक से दो रोज में निर्णय लेने का फैसला लिया गया है। अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि तय्यब पालकी किस राजनीतिक दल से मैदान में उतरते हैं। अब सभी की निगाहें तय्यब पालकी के निर्णय पर टिकी हुई हैं।