
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए सुशील चौधरी ने पर्चा खरीदा और सुशील चौधरी ने कहा कि जितने भी नगरपालिका में भ्रष्ट लोग हैं, सब पर झाड़ू मार कर साफ कर दिया जाएगा और जहां जहां गंदगी दिखेगी आम आदमी पार्टी उसे झाड़ू से साफ कर देगी और अपने पर खरा उतरेंगे। जनता से अपील करना चाहता हूं कि जनता हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाएं और नगर को स्वच्छ एवं साफ देखें उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का यही इलाज है बिजली माफ, पानी माफ और हाउस टैक्स माफ इन बिंदुओं पर चुनाव आम आदमी पार्टी कर रही है। आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के एजेंडा से सुशील चौधरी अपना फार्म लेकर लड़ाई के मैदान में कूद पड़े।
More Stories
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष