July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईद व नगर निकाय के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च

जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त द्वारा जनपद के विभिन्न हिस्सों में किया गया फ्लैग मार्च

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त द्वारा संयुक्तरुप से आगामी त्यौहार ईद व नगर निकाय चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों व रुटों पर रविवार को फ्लैग मार्च किया।
इसीक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री गुप्त के नेतृत्व में बखिरा थानाक्षेत्र के लेडुआ-महुआ एवं ग्राम नन्दौर में फ्लाई मार्च हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन करने की अपील की गई। इसके साथ ही जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत भी किया।
पुलिस अधीक्षक ने भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दिया कि चुनाव एवं त्यौहार में गड़बड़ी पैदा करने वाले तथा शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मार्च के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया कि जिले की पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।