संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में निपुण भारत के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी।
बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु चर्चा की गईl बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा संतृप्त विद्यालयों के प्रगति तथा असंतृप्त विद्यालयों की समीक्षा की गई।
बैठक मे जनपद में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों, परिषदीय मान्यता प्राप्त, गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को टीचर प्रोफाइल, छात्र प्रोफाइल व स्कूल प्रोफाइल के प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गयाl जिस पर जिलाधिकारी ने तीन दिवस के अंदर समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश दिया कि विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का विवरण अनिवार्य रूप से यू डाइस पर अपलोड कर दिया जाए।
समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, डायट प्राचार्य सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष