July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अग्नि शमन स्मृति दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

14 से 20 अप्रैल तक मानेगा राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा जागरुकता सप्ताह

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के अग्नि शमन सेवा केन्द्र पर अग्नि शमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया । अग्नि शमन सेवा कर्मियों ने शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । अग्नि शमन सेवा दिवस पर कर्मियों द्वारा जिला मुख्यालय पर जागरुकता रैली भी निकाली गई । राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरुकता इस वर्ष अग्नि शमन सेवा का थीम है । अग्नि शमन सेवा केंद्र पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी अग्निशमन केशवनाथ ने किया।
अग्नि शमन सेवा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी केशवनाथ ने कहा कि आज ही के दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जलयान पर अचानक भीषण आग लग गई थी। आग को नियंत्रण में करते समय अग्नि शमन सेवा के 66 अग्नि शमन कर्मी शहीद हो गए थे। इन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं अग्नि से बचाव के उपाय बताने के लिए देशभर में यह दिवस मनाया जाता है। अग्नि शमन सेवा दिवस के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरुकता इस वर्ष का थीम है । इसी क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों द्वारा फायर स्टेशन से नगर क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अग्निकांड से बचाव हेतु जागरुकता रैली निकाली गई
इस दौरान अग्निसुरक्षा से संबंधित पम्पलेट वितरित कर जनता को जागरूक किया गयाl