July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से लगी आग कई घर जलकर राख

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरचाही में अज्ञात कारणों से घरों में आग लग गई, हवा काफी तेज चल रही थी। इस कारण से एक घर में लगी आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप लेकर आस-पड़ोस के पास घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया । जिससे घर वालों का सभी सामान जलकर राख हो गया लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई और आग ने हवा के झोंके के साथ खेत को भी अपने आगोश में ले लिया जिससे खेत में लगी फसल भी जलकर राख हो गई ।इस अग्निकांड में परदेसी पुत्र मोहन , मंसूर ,बांके व वसंत राम का घर जलकर राख हो गया । जब इसकी सूचना थाना प्रभारी पयागपुर राजकुमार पाण्डेय को मिली तो उन्होंने तुरंत ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और घरों तथा खेतों में लगी आग को भी लोगों की सहायता से बुझवाया ।