
लगभग सात बीघा गेहूं की जलकर राख
बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)।
विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम रामस्वरुप पुरवा में दोपहर लगभग 1बजे गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लगभग 7बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई जिससे किसान और भी परेशान और चिंतित है जिन किसानों की फसल का आग से जलकर नुकसान हुआ है उनमें रविंद्र कुमार 2 बीघा ब्रजमोहन 2बीघा बालाराम 2बीघा रामनाथ 1बीघा है क्षेत्रीय लेखपाल राजीव यादव ने बताया कि क्षति का आकलन करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति