July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांग्रेसियों ने मनाया डॉ अंबेडकर की जयंती

दबे कुचले गरीबों के मसीहा थे डॉ आंबेडकर

– मार्कण्डेय मिश्र

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर ने देश से सामाजिक कुरीतियों व विद्वेष की राजनीति को दूर करने का काम किया है। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि डॉ आंबेडकर वास्तव मे दबे कुचले व गरीबों के मसीहा थे ।उनका सम्पूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित था ।जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि संविधान की रचना कर डॉ आम्बेडकर ने समाज के सभी वर्गो को सम्मान का जीवन जीने का अधिकार दिलवाया। कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र जिला सचिव बदरे आलम,रामविलास तिवारी, सत्यम पांडेय,चुन्नु श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, सतीश यादव, गणेश मिश्र, सुरेश यादव, जयराम उपाध्याय, सैयद फिरोज अहमद,सुरेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया।