July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निःशुल्क खाद्य वितरण नोडल अधिकारी के उपस्थिति में होगा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप जिलाधिकारी खडडा ने बताया कि 13 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 के मध्य माह अप्रैल, 2023 के सापेक्ष उचित दर दुकानों से एन०एफ०एस०ए० योजना का खाद्यान्न अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रति कार्ड 35 किग्रा० खाद्यान्न (14) किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूँ व 03 किगा० चावल) का निःशुल्क वितरण नामित पर्यवेक्षणीय / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वितरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि उचित दर दुकानों पर माह अप्रैल, 2023 के सापेक्ष प्राप्त खाद्यान्न का तृतीय स्तर पर सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इनकी अनुपस्थिति में उक्त सत्यापन का कार्य क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने तहसील क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत उचित दर दुकानों पर वितरण कराने हेतु नामित पर्यवेक्षणीय / नोडल अधिकारियों को सूचित किया है कि वह अपने से सम्बद्ध दुकान पर उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति में, उपरोक्तानुसार खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करते हुए नियमानुसार वितरण कराना सुनिश्चित करें । इसी प्रकार तहसील क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है, कि उपर्युक्त अवधि में वितरित होने वाले उपरोक्त खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार नामित पर्यवेक्षणीय / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ई-पॉस मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें तथा वर्तमान में चल रहे वितरण की सूचना अपने दुकान के, सूचना पट्ट के अतिरिक्त अन्दर / बाहर मुख्य स्थानों पर (03 जगह) भी अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे।