July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चकरा गोसाई सड़क के पास गेंहू का डंठल फूकने से लगी आग

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
चकरा गोसाई सड़क के पास गेहूं के डंठल फूकने से गुरुवार को दिन में दो बजे आग लग गयी।
ग्राम महथापार निवासी शिवनारायण गोड़ पुत्र तुफानी गोड़ का एक विगहा गेहूं व करौता निवासी उमाशंकर प्रसाद पुत्र शिवशंकर प्रसाद का दस कटठा गेहूं, खेत मे जल कर राख हो गया।इसी दौरान महथापार निवासी बालेशवर यादव का भूसा व गेहूं जलकर राख हो गया।
भारी संख्या मे ग्रामीण नौजवानो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना प्राप्त होने पर फायर विग्रेड की गाडी आई तो पूर्णरूपेण आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे
भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने पीड़ितों को सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।