
मतगणना की समाप्ति तक 24 घण्टा अनवरत रहेगा संचालित
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी (प्र०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित सभागार के बगल कमरे में नियन्त्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। उक्त कन्ट्रोल के दूरभाष पर जनपद में अवस्थित समस्त नगर पालिका परिषद / नगर पंचायतों के निर्वाचन से सम्बन्धित सूचना का आदान प्रदान व जनसामान्य / राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना व शिकायत आदि दर्ज कराया जा सकता है। उक्त कन्ट्रोल रूम मतगणना की समाप्ति तक 24 घण्टा अनवरत संचालित रहेगा।
कन्ट्रोल रूम प्रभारी व स्थापित दूरभाष के पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी हेतु सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट(मोबाइल नंबर 9455724265), को नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नंबर 05568-222261 तथा 05568-225361 है।
More Stories
वकील की दिनदहाड़े हत्या: कानून व्यवस्था पर उठे सवालबाइक सवार अपराधियों ने सरेआम मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव, पांच हिरासत में