
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जरवलरोड थाना क्षेत्र लखनऊ- बहराइच रोड स्थित संजय सेतु घाघरा नदी में छलांग लगाने एक युवती पहुंच गई। युवती की स्थिति देख चौकी के सिपाही भी पहुंच गए। सभी ने युवती को नदी में कूदने से बचाया। इसके बाद उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह से परेशान युवती जान देने के लिए आई थी। जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ -बहराइच मार्ग पर संजय सेतु घाघराघाट पुल स्थित है। पुल पर मंगलवार को चार बजे एक युवती संदिग्ध अवस्था में दिखी। घाघराघाट चौकी पर तैनात कांस्टेबल नीरज राठौर, महिला पुलिसकर्मी पायल पांडेय, रंजना साहनी ने बालिका की हरकत देख पास पहुंच कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ शुरू की। युवती ने बताया कि वह परिवार में हुए विवाद से क्षुब्ध होकर नदी में कूदने आई थी, लेकिन पुलिस की सजगता से उसे बचा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने बताया बहराइच ग्राम नौतना थाना राम गांव निवासी 19 वर्षीय नेहा पुत्री मैकूलाल परिवारिक तनाव से परेशान थी। जिसे नदी में कूदने से बचाते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।
More Stories
नालंदा में 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, अब तक 1.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, पिपरा इलाके में दहशत का माहौल