
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा चंद्रभान में एक दबंग द्वारा आराजी संख्या 717 जो नवीन परती आबादी सरकारी जमीन है, किन्तु राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से जबरियन अपना मकान खड़ा कर लिया है। और सरकार के सभी दावो को दरकिनार दबंग ने प्रशासन की मदद से अपना मकान बना लिया है। जहाँ प्रदेश की योगी सरकार वादा करती हैं , कि चाहें जो भी हो उसे सरकारी जमीन पर हम कब्जा नहीं करने देंगे,किन्तु इसको धत्ता बताते हुए उप जिला अधिकारी व तहसील स्तर तक के अधिकारियों के मिलीभगत से आखिरकार जमीन पर मकान खड़ी हो गई हैं।सवाल यह उठता है की मकान बनने में महीनों लगते हैं, पर राजस्व कर्मी लेखपाल का कथन है की मैंने बार-बार मना किया फिर भी मकान का छत लग गया, जनता के द्वारा सरकार से यह सवाल है, जो अपने सरकार से जानना चाहती है ,की 4 दिन व्यतीत होने पर, छत लगने के बाद कानूनगों व तहसीलदार की आपसी राय मशवरे के बाद एक आवेदन राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग के पास स्थानीय थाने पर दी गई पर स्थानीय थाने के थानेदार से बात करने पर पता चला की जांच चल रही है। अब सवाल ये उठता है जहां दो पक्षों की जमीन होती है, उसे रुकवाने और बनवाने में तत्पर रहने वाली पुलिस सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण में 4 दिनों से चुप्पी क्यों साधे हुई है? क्या भू माफिया की पकड़ से स्थानीय अधिकारी डरे सहमे हैं या लक्ष्मी की कृपा बरस रही है, यह मामला उच्चाधिकारियों के जांच का विषय बन गया है ।अब उच्चाधिकारी जांच करा कर सरकारी जमीन पर कब्जा कराने वाले तहसीलदार स्तर से लगाये,तथा पुलिस के ऊपर दाग लगने वाली,दाग को जांच करा कर कब उजागर करेंगे।इस प्रकरण की जानकारी लेते हुए पत्रकार ने थानाध्यक्ष कोतवाली सदर से बात की तो मामले को टालते हुए उन्होंने चुनाव आचार संहिता का बहाना बनाते हुए बताया कि जाँच कार्य जारी है,इस लिए अभी जाँच पूरी नही हुई है, इस संदर्भ में लेखपाल ने बताया कि मौके पर जाकर मैने निर्माण कार्य रुकवाने का कार्य किया था, किन्तु निर्माण कार्य होने के बाद मैंने उक्त दबंग व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र शहर कोतवाल को दिया है। लेखपाल ने बताया कि विभाग द्वारा जितनी कार्यवाही हो सकती हैं, उसके लिए अधिकारियों से मिलकर कराने का प्रयास कर रहा हूँ, तथा उपजिलाधिकारी से बात करने पर उन्होंने आबादी को व्यक्तिगत जमीन मानते हुए, उक्त सन्दर्भ में अपने कर्मचारियों से संज्ञान लेने की बात कही, ऐसे में देखा जाय तो प्रश्न उठता है कि जहाँ सरकार सरकारी भूमि को खाली कराने हेतु बुलडोजर चलवा रही है, वही देवरिया तहसील ग्राम पिपरा चंद्रभान की अराजी संख्या 717 सरकारी भूमि पर प्रशासन की मिली भगत से एक दबंग द्वारा अपना मकान खड़ा कर लिया गया है।गाँव की भोली भाली जनता अपने योगी सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं।
More Stories
नालंदा में 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, अब तक 1.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, पिपरा इलाके में दहशत का माहौल