Wednesday, December 24, 2025
Homeआजमगढ़आग की चपेट में आकर मासूम जिन्दा जला

आग की चपेट में आकर मासूम जिन्दा जला

दर्दनाक हादसा मे आदिवासी बस्ती की तीन झोपड़ियां जलकर हुईं खाक

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )
रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना ने सबको झकझोर दिया। आग की चपेट में आने से जहां तीन झोपड़ियां खाक हो गयीं, वहीं झोपड़ी में रह रहे एक पांच वर्षीय मासूम की आग की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंजी गांव में आदिवासी रहते हैं। ये बनवासी ईंट की दीवार पर झोपड़ी बनाकर जीविकोपार्जन करते हैं। मंगलवार को दिन में करीब 1 बजे झोपड़ी के पीछे कूस के ढेर में लगी आग आदिवासियों की झोपड़ी तक पहुंच गयी। तेज हवा के चलते एक-एक करके तीन झोपड़ी खाक हो गयी। घटना के समय बनवासी कुछ दूर पर स्थित थे। जब तक आग बुझाने का प्रयास करते आग ने झोपड़ियों को पूरी तरह आगोश में ले लिया। झोपड़ी में मौजूद बच्चे अपनी जान बचाकर भाग निकले। इस दौरान पांच वर्षीय मासूम अभिषेक झोपड़ी में फंसा ही रह गया, जिससे झुलसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments