July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश का भव्य स्वागत

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश का जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जोरदार स्वागत कांटे से लेकर पार्टी कार्यायल व विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवश ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत होगी ,कार्यकर्ता पूरे मनोभाव से चुनाव में लगे हैं। सभी नगर पंचायत में भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त हो चुके है जो पंचायत की बैठकें कर रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश एवं देश नई ऊंचाइयों को छू रहा हैl पार्टी हर चुनाव में अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं ओर नीतियों के जरिये जनता के बीच जा रही है।
उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को प्रदेश महामंत्री जैसा बड़ा दायित्व देकर पूरे यादव समाज और पूर्वाचल को सम्मान देने का कार्य किया हैं।