
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
नगर के बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गयी। लोगो की माने तो पहले एक दुकान में आग लगी थी, उसके जरिए दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई।
व्यापार मंडी समिति के जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि हम लोग सुबह मंडी देखकर अपने घर जा चुके थे, तभी बीती रात को सूचना मिली की फल मंडी में आग लग गई है, आनन-फानन में भागते हम लोग नवीन कृषि मंडी पहुंचे, देखा कि वहां आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड की ने आग पर काबू पाया।इस भीषण आग में राकेश कुमार, कल्लू राम, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार सोनकर, रिजवान, इंद्रदेव सोनकर, रूपचंद, दादा आरती फुटवियर, अमरजीत सोनकर, दुर्गापुर कंपनी प्रोपराइटर इंद्रजीत सोनकर, विशाल फूड कंपनी प्रोपराइटर, मदन बानी फूड कंपनी, जयशंकर, दयालाल, अच्छेलाल,सहित आदि लोगो की दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई। दुकानदारो ने बताया कि आग से लगभग करोड़ों रुपए की क्षति हुई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सरकार से गुहार लगाई कि अगर हम लोगों का सरकार ध्यान नहीं देगी, तो हम लोग फुटपाथ पर आ जाएंगे सभी दुकानदार अपनी बदहाली पर हो रहे थे। यही नहीं व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय साहू ने सभी दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय ताकि कहा कि दुकानदारों को मदद मिल सके, क्योकि सभी दुकानदार बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं।
More Stories
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण