July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगाज ए बरहज, मेगा सेमिनार का भव्य आयोजन सम्पन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को नगर स्थित समृद्धि हाल में रेडिशन ग्लोबल विजनेस के अंतर्गत बरहज टीम द्वारा ‘बरहज ए आगाज, मेगा सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे मण्डल से बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सेमिनार के मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह को रेडिसन ग्लोबल बरहज टीम द्वारा, क्राउन डायमण्ड देकर सम्मानित किया गया। अखिलेश सिंह ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज के इस दौर में हर व्यक्ति को स्वालम्बी बनना होगा,तभी आप लोग अपने परिवार व समाज को सही दिशा दे सकने में सफल होंगे।सेमिनार को सही रूप से आयोजित करने में सतेंद्र कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई, और उन्होंने ने आये हुए सभी कार्यकर्ता से कहा कि रेडिशन ग्लोबल विजनेस आज के दौर में आम आदमी को स्वालम्बी बनाने की ओर अग्रसर है। सेमिनार दिन के 12 बजे से 4 बजे तक चला।सेमिनार में क्राउन डायमण्ड, अखिलेश सिंह, अंगद शुक्ला, सतेन्द्र कुशवाहा, धनन्जय तिवारी(क्राउन डायमण्ड), रामनमन प्रजापति (डायरेक्टर),तथा समस्त बरहज टीम, सहित मण्डल से आये हुए सैकड़ो महिलाएं व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जबकि सेमिनार का सफल संचालन डॉ अमित शर्मा ने किया।