
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिंचाई खंड 2 देवरिया के द्वारा जनपद देवरिया में द्वारिका राजवाहा के किलोमीटर 4.200 एवं पटनी राजवाहे के किलोमीटर 3.200 पर स्थित पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य कराया गया, जिसका लोकार्पण कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा किया गया। दोनों पुलिया महुआडीह हेतिमपुर मार्ग पर देसही देवरिया ब्लाक के मुंडेरा चंद ग्राम एवं पिपरा दौला कदम ग्राम में स्थित है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता दुर्गेश गर्ग, सहायक अभियंता अक्षय कुमार एवं आदित्य कुमार यादव सहित सभी जूनियर इंजीनियर मौके पर उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम