संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को निर्माणाधीन बेलहरकला थाना भवन एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण किया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री यथा ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया आदि की गुणवत्ता को जांचा एवं परखा। साथ ही भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स , दीवालों के प्लास्टर आदि की भी गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।