संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मेंहदावल तहसील में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय के स्थापना के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को दीवानी न्यायालय के मुख्य गेट पर धरना दिया। कार्य बहिष्कार करके अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के प्रस्तावित स्थापना पर विरोध जताया। सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम – काज नहीं किया। अधिवक्ताओं के न्यायिक काम – काज न करने के चलते मुकदमों में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। वादकारी निराश होकर तारीख नोट करके घर वापस जाने के लिए विवश हो गए।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में कोर्ट भवन के मुख्य गेट पर धरना दिया। मेंहदावल तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के दृष्टिगत दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बीते 30 अगस्त से आन्दोलनरत हैं। अधिवक्ताओं का यह आन्दोलन सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस को कार्य बहिष्कार के रुप में किया जाता है। सप्ताह के अंतिम दिन अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम काज नहीं करने का निर्णय लिया है।
धरने का नेतृत्व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल, महामंत्री चतुर जी शुक्ल, जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय, महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र, पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ओझा, कृष्ण मोहन मिश्र एवं राकेश जी मिश्र ने किया।
धरने में मोहम्मद मोकर्रम खां , केसी पांडेय, अजय बहादुर शाही, रविन्द्र तिवारी, अजय कुमार सिंह, राणा रविन्द्र सिंह, प्रदीप पांडेय, राजेश मिश् , सिद्धार्थ पांडेय, शत्रुघ्न यादव, सुनील कुमार पांडेय, सभाजीत मिश्र, त्रयम्बक त्रिपाठी, रवि तिवारी, शकील अहमद, सुशांत मिश्र, राकेश पाठक, आनन्दवीर मिश्र, अभिलाष श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, परशुराम यादव, मिर्जा सैफ, राज किशोर मिश्र, राजेश पांडेय, ब्रह्मानंद सिंह, मधुसूदन धर दूबे, रत्नेश श्रीवास्तव, निरंजन सिंह, राजेश्वर राव, विरेन्द्र कुमार मिश्र, राकेश कुमार श्रीवास्तव, स्वामीनाथ त्रिपाठी सत्य प्रकाश शुक्ल, संतोष मिश्र, अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप प्रजापति समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहेl
More Stories
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
महिला उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत घर में मचा कोहराम दूसरे की हालत गंभीर