
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
हाईटेंशन शॉर्ट सर्किट तार गिरने से सैकड़ों बीघे का गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया, वही ग्रामीणों का आरोप है की कोई सरकारी मदद नही मिली ग्रामीणों के अथक सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था, जानकारी पर पहुंचे लेखापाल अटल कुमार राय ग्रामीणों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वाशन दिए। मिली जानकारी के मुताबिक थाना गम्भीरपुर के मगरावा में लगभग सैकड़ो बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया, जबकि सभी शहरी खा कर सोते रहे ,इधर पड़ोस के गाव बहोरापुर के लोग आग को बुझाते रहें । बहोरापुर से सटे हुए बहोरापुर मंगरावां दक्षिण की तरफ लगभग 11 से 12 के बीच हाई टेंसन तार 11 वोल्ट हजार वोल्ट विधुत का तार टूट कर गिरने से आग लग जाने से सैकड़ों बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई, वही कई दर्जन किसानों की मेहनत और खेती बर्बाद हो गई। ग्रामीणों द्वारा इस घटना के बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं। जानकारी पाकर गांव के लेखपाल अटल कुमार राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बुलाकर सारी जानकारी प्राप्त किये। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते मनोज विश्वकर्मा, मोहन सरोज, दिलीप विश्वकर्मा ,उदय लाल ,रामलाल ,टूबर सरोज ,सुबई सरोज, लड्डन ,जलालुदीन, सोहेल, यूनुस ,अभिराज, हारून ,दानिश ,ओवैध ,जुम्मन ,बिस्मिल्लाह ,निसार अरसद ,जमील ,गुलाबी देवी ,विजय सरोज ,अलाऊद्दीन की गेहूं फसल जलकर नष्ट हो गई।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
जायरीनों की पलटी गाड़ी,एक की मौत,छह घायल
इंडिया मार्का हेण्डपम्प पड़ा बीमार