Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहनुमान जन्मोत्सव पर भण्डारे का डीएम-एसपी ने किया शुभारम्भ

हनुमान जन्मोत्सव पर भण्डारे का डीएम-एसपी ने किया शुभारम्भ

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)l बालाजी सेवा समिति कैसरगंज के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जागरण कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अतिथियों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उपस्थित आचार्यों के समूह ने बालाजी महाराज का पूजन अर्चन व पुष्प अर्पण कराया। तत्पश्चात डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने बालाजी सेवा समिति कैसरगंज के कार्यों की प्रशंसा करते हुए तीन दिवसीय भण्डारे के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशन्सा करते हुए समिति के सदस्यों व क्षेत्रवासियों की सराहना की। बालाजी समिति के अध्यक्ष प्रभात सिंह विसेन ने डीएम, एसपी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह आदि को अंगवस्त्र एवं बालाजी का चित्र अर्पित कर सम्मानित किया। जबकि डीएम डॉ. चन्द्र ने समिति की ओर से स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों परमजीत सिंह, मनीष श्रीवास्तव, वी.पी.सिंह, बृजेश सिंह राठौर, सुनील कुमार गुप्ता, अशोक मिश्रा व अन्य को बालाजी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी कैसरगंज दद्दन सिंह, समिति के पदाधिकारी राजेश सोनी, संतोष सोनी, मनोज सोनी, सुरेश सोनी, बी.पी.मिश्रा, राहुल प्रजापति, राकेश गुप्ता, रवि सोनी, शिवम सोनी, दिलीप सोनी, विनोद कुमार जैन, संजय सोनी, बद्री प्रसाद यज्ञसेनी बद्री बाबा, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य, गणामान्य व संभ्रान्तजन, समाजसेवी, विवेक सिंह विसेन, भाजपा पदाधिकारी रूपेश सिंह जीतू सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments