Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिले में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

जिले में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले में हरिहरपुर घराने में 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आगमन होने जा रहा है, जहां वह एक संगीत विद्यालय के लिए भूमि पूजन करेंगे।इसी दौरान नमदारपुर गांव में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें हेलीपैड और जनसभा स्थल का मंच पूरी तरह से बनकर तैयार है। जिसे चेक करने के लिए संबंधित अधिकारियों का काफिला समय-समय पर चक्कर लगा रहा है, वहीं सफाई कर्मी बिलरियागंज आजमगढ़ रोड को साफ करने में गुरिल्ला युद्ध का रोल निभा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने मीडिया को बताया कि देश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री आजमगढ़ जिले को बड़ी सौगात देने वाले हैं, जिससे जिले की तकदीर बदलेगी इतना ही नहीं आने वाले दिनों में आजमगढ़ के लोग जितना सोचे नहीं होंगे कही उससे ज्यादा आजमगढ़ को तोहफा मिलने वाला है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी बिलरियागंज ब्रह्मदीन पाण्डेय, थाना प्रभारी गंभीरपुर संजय मौर्या, थानाध्यक्ष सराय लखंसी मऊ से, गिरि व थानाध्यक्ष कंधरापुर कप्तानगंज महाराजगंज कोतवाली सहितअन्य थानों की फोर्स मौके पर तैनात है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments