संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l नौ माह के मासूम पुत्र की निर्मम हत्या करने के आरोपी पिता को धर्मसिंहवा पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार हत्यारोपी पिता हरिश्चन्द्र को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया ।

प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा अनिल कुमार ने बताया कि मामला धर्मसिंहवा थानाक्षेत्र के ग्राम इटौवा का है । प्रकरण में मृतक मासूम की मां प्रतिमा ने अभियोग पंजीकृत कराया है । पति के विरुद्ध दिए प्रार्थना पत्र में पत्नी प्रतिमा पत्नी हरिश्चन्द्र का आरोप है कि दिनांक 2 अप्रैल 2023 को आरोपी हरिश्चंद्र पुत्र मोतीलाल ग्राम इटौवा थाना धर्मसिंहवा शराब पीकर घर आया था । नशे की स्थिति में उसने पत्नी से मारपीट किया।
इसी मारपीट के दौरान आरोपी ने निर्दयता पूर्वक 9 माह के मासूम को बिस्तर से उठा कर जमीन पर पटक दिया । उपचार के लिए मासूम को लेकर सीएचसी मेंहदावल ले गए । उपचार दौरान मासूम की मृत्यु हो गई । इस संबंध में पत्नी ने दिनांक 4 अप्रैल को अभियोग पंजीकृत कराया। धर्मसिंहवा पुलिस ने मुअसं 26 / 2023 धारा 304, 323 भादवि का अभियोग कायम कियाl प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा अनिल कुमार ने बताया कि हत्यारोपी पिता को पुलिस चौकी प्रभारी बौरब्यास अमित कुमार चतुर्वेदी की टीम ने गिरफ्तार कियाl