Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजमीनी विवाद में हुयी मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

जमीनी विवाद में हुयी मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरिहा दपौली निवासिनी राजकुमारी पत्नी राजकुमार ने सोमवार को थाने पर तहरीरी दिया था ।और तहरीरी में बताया कि, उनकी जमीन पर विपक्षी भगोले,ननके पुत्रगण हीरालाल यादव,भूरे पुत्र कृष्णाराम,व अलखराम की पत्नी ने मिलकर नींव खोदकर निर्माण कार्य करने लगे हैं।राजकुमारी द्वारा रोकने पर भद्दी भद्दी गालियां व जाति सूचक शब्द कहते हुए लात घूंसों से व लाठी डंडों से मारा पीटा है।पुलिस द्वारा पीड़िता राजकुमारी को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी भेजा जहाँ उनका उपचार कर घर भेज दिया गया।मंगलवार की सुबह अचानक पीड़िता की हालत विगड़ गयी, और परिजन उसे लेकर सीएचसी आने लगे कि रास्ते मे ही पीड़िता राजकुमारी ने दम तोड़ दिया। पयागपुर थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को मिली तहरीर के आधार पर 323,504,506,एस सी,एस टी,एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पीएम रिपोर्ट मिलने पर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।उस सन्दर्भ में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर के अधीक्षक डॉ थानेदार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सुबह राजकुमारी के परिजन लाये थे जो मृत अवस्था में थी। परिजनों के घर पर मातम छा गया और परिवार के लोगों का रोरो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments