
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के भवतर कुटी के फर्जी महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कल्प देव यादव पुत्र स्वर्गीय बुद्धू यादव 51 वर्ष भटपुरा थाना खुटहन जौनपुर का निवासी हैंl जो पिछले लगभग 2 वर्षो से थाना गंभीरपुर के भवतर कुटी में सेवादर के रूप में काम करने के लिए आए थे ।
बाबा ज्ञानदास जो पहले महंत थेl जिनको कल्प देव द्वारा मृतक घोषित कर यहां की महंती को हासिल करना और उनकी जमीन को कब्जा करने की नियत से फर्जी दस्तावेजों को लगाकर और अपने आप को यहां का महंत घोषित करने का काम किया गया ।
कुटी पर मौजूद अन्य भक्त गणों से बात करने पर, उन्होंने बताया कि कल्प देव 2 वर्ष पहले यहां पर साफ सफाई, गाय पशुओं की देखभाल और खाना बनाने के नाम पर काम कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर यहां के बाबा ज्ञान दास को मृतक घोषित कर यहां की समस्त संपत्ति को हथियाने का प्रयास किया गया ,जिसके लिए इनके द्वारा छद्म नाम बाबा कल्प देवदास ग्रहण कर 2020 के लगभग बाबा को मृत दर्शाकर, उचित समय आने पर 2021 में फर्जी दाखिला महंत के रूप में करा लिया और घूम घूम कर चंदा मांग कर अपने द्वारा रचित एक एनजीओ में पैसा जमा कर रह था, मठ की ओर से लगभग 7.5 लाख की जमीन को कैश और लगभग 15 बीघा जमीन को कब्जा करने का आरोप है।
इसी को लेकर थाना गंभीरपुर कि पुलिस द्वारा इनका कई दिनों से तलाश किया जा रहा था, लेकिन यह जब मोहम्मद पुर तिराहे के पास से जा रहे थे तभी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कल्पदेव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।और उनके ब्लैक कलर की टाटा सफारी को कब्जे मे लेकर सीज कर दिया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस