July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माता रानी के जयकारों से गूंजा गंगापुर गांव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड नवाबगंज के गंगापुर जैतापुर में प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया माता रानी का जागरण। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए कलाकारों ने सिरकत किया।कार्यक्रम में गंगापुर समेत अन्य कई गांवों से लग भग एक हजार से अधिक श्रद्धा गण मां भगवती के जागरण में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों का भी दृस्य देखने को मिला, झांकियों के साथ भजनो का भी प्रवाह हुआ जिसमें भजन गायक आकाश गुप्ता बाराबंकी फतेहपुर व रामप्रताप लक्खा लखीमपुर खीरी,बंकू सिस्टर्स गोंडा के साथ अन्य कई कलाकार महजूद यह कार्यक्रम मावली देवी सेवा संगठ कीर्तन ग्रुप के बैनर तले संपन्न हुआ।