December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराधिक गैंग डी-14 का अपराधी गिरफ्तार

कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री एवं क्षेत्राधिकारी नगर धनजंय मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी, जब सोमवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखरबिर की सूचना पर ढेकुलिया घाट के पास से, वाहन एवं घरों में घुसकर चोरी करने व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी अजय भारती को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने अजय भारती के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है ।
बताते चलें कि इस सम्बन्ध में पुलिस ने थाना कोतवाली में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 118/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय में किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त अपराधिक गैंग डी-14 का गैंग लीडर है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली पर कुल 11 अभियोग पंजीकृत है । पुलिस पुलिस काफी समय से अजय भारती की तलाश कर रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।