
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सोढरी गांव में बलदेव शुक्ला के मकान पर जया फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें सैकड़ों महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा दिया गया।
इस मौके पर फाउंडेशन की तरफ से आई हुई रेखा श्रीवास्तव व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नारी शक्ति संस्थान की महासचिव डॉक्टर पूनम तिवारी तथा कार्यक्रम आयोजक बलदेव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस तरह का कार्यक्रम महिलाओं को शसक्त बनाने तथा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में जहां महिलाओं का उपचार हुआ वहीं पुरुषों और बच्चों का भी उपचार हुआ साथ ही साथ इस आयोजन मे रक्तदान की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें दर्जनों महिला पुरुषों ने रक्तदान किया इसके अलावा भविष्य में महिलाओं को ऐसे ही मजबूती प्रदान की जाएगी इस विषय पर भी चर्चा की गई। इस संस्था के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी स्ववित्तपोषित बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम