
मदरसा गौसिया मिहीपुरवा का परीक्षाफल हुआ घोषित
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिले के मिहीपुरवा कस्बा स्थित मदरसा गौसिया में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया।परीक्षाफल कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत एवं मदरसे की प्रार्थना के साथ हुई |मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा नर्सरी में प्रिया कौलिक प्रथम,लायबा द्वितीय, आलिया परवीन ने तृतीय ,कक्षा केजी में अनुष्का प्रथम, शिफा द्वितीय, अनस अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में नव्या गुप्ता प्रथम, अलवीना इदरीसी द्वितीय, मुस्कान ने तृतीय, कक्षा दो में महक प्रथम, फैजान रसूल द्वितीय, बरकत फातिमा ने तृतीय ,कक्षा तीन में महफूज अहमद प्रथम, फिरदौस द्वितीय, मो० अर्श ने तृतीय ,कक्षा चार में फैसल अहमद प्रथम, अल्फिया खातून द्वितीय, सानिया खान ने तृतीय तथा कक्षा पांच में ईशान्त कुमार गुप्ता प्रथम, कु० सादिका द्वितीय तथा मो० कासिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर मदरसे के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर पुरुष्कृत भी किया गया। इस मौके पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि मदरसा पिछले 90 सालों से बेहतर शिक्षा देते आ रहा है। जहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-2 सुसंस्कारित भी किया जाता है। प्राचार्य इदरीसी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपने स्टाफ के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि मदरसे के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, अलीगढ यूनिवर्सिटी तथा जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं में भी सम्मिलित होते हैं और इनमें सफलता प्राप्त कर मदरसे एवं कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-2 बच्चों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। मौके पर मदरसे के सदर हाजी शाकिर अली, सेक्रेट्री अजीमुल्ला खाँ, नायब सदर जकी अहमद, दरगाह लक्कड़ शाह कमेटी के सदर रईस अहमद, शिक्षक इरफान खाँ, कारी रजब अली, हाफिज अरबाज अली, काजल बानो, अंजुम बानो हाफिज नौशाद रजा, रेशमा बानो एवं अभिभावक सिद्धार्थ गुप्ता, रुस्तम अली, फुरकान अहमद, महेश कुमार, जहीर अहमद, राजेश कुमार, अनवारुल हसन, अकबर अली, अबरार अहमद, जलालू खान, बब्लू, हफीजुर्रहमान समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस