Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedतहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अप्रैल के प्रथम शनिवार को जिले की समस्त तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 42 में 03, महसी में प्राप्त 19 में 02, पयागपुर में प्राप्त 59 में 06, कैसरगंज में प्राप्त 40 में 04 व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 32 में 02 व नानपारा में 16 में 01 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों के अवलोकन के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार राय द्वारा गर्भवती महिलाओं किरन, पूनम, रिंकी, संगीता, राजकुमारी, पूनम, दुलारा देवी व सुनीता की गोदभराई व दीपिका, दीक्षा, अयान, शिवांश, रिद्धी, सिद्धी का अन्नप्रासन्न कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments