
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर और माहुल नगर में देर शाम राम नवमी तिथि के पावन अवसर पर श्रीराम जानकी अचारी बाबा मन्दिर फूलपुर से, पुजारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम दरबार की मन मोहक झाँकी शोभा यात्रा दिव्य स्वरूप निकाली गई। वही माहुल नगर के रामलीला मैदान में रामनवमी के अवसर पर देर शाम राम भजन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें शाम से ही नगर के लोग टोली बनाकर राम कीर्तन करते नगर भ्रमण करते रहे ।
डीजे धुन पर जहां बाल संग युवा मण्डल ने नाचे गाए वही। फूलपुर में प्रभु श्रीराम की के रथ के आगे मां दुर्गा कीर्तन मण्डली ने भजन,सोहर,आरती के मंत्र मुग्ध गायन से श्रद्धालुओ को राम रंग में रंग दिया। राजेश मोदनवाल के नेतृत्व में बस स्टॉप पर पुष्प वर्षा कर महिलाओं और पुरुषों ने प्रभु की आरती उतारकर , फलाहार प्रसाद वितरण किया।शनिचर बाजार में कुलजीत सिंह सलूजा,शंकर ने त्रिमुहानी नव भारत क्रान्ति दल के सुरेश मौर्य,मंगल बाजार में मिथुन मोदनवाल,गोवर्धन जायसवाल, गल्ला मंडी में चिरंजीव जायसवाल,दीपक मोदनवाल,अर्जुन मोदनवाल, मां भवानी मंदिर के पास पुजारी विशाल पाण्डेय ने प्रभु की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। शोभा यात्रा नगर के मां भवानी तिराहा से होते हुए शनिचर बाजार,पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक,शंकरजी तिराहा,कुंवर नदी पुल से मेनरोड,बस स्टॉप,मंगल बाजार,गल्ला मंडी,से निकल कर
पुनःअचारी बाबा मन्दिर पहुंची।जहा पुजारी ऋषि तिवारी ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया। इस दौरान कोतवाल अनिल सिंह ने पूरी सतर्कता लगे रहे। इस अवसर पर राजेश मोदनवाल, अजय जायसवाल,डिम्पल सेठ,राम आशीष बरनवाल,रजनीश,राम प्यारे, विनय ,संतोष शर्मा,आदि गणमान्य के साथ विद्यार्थी परिषद के सदस्य, मां दुर्गा कीर्तन मण्डल के सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया।
वही माहुल नगर स्थित रामलीला मैदान के राम जानकी मंदिर परिसर में अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य द्वार 9 कन्याओं के पैर धोकर , टीका , रोड़ी लगाकर मातृ शक्ति के पैर छुए और चुनरी पहनाई,साथ ही उनको मिठाई और फल खिलाकर उनको उपहार भी दिया। इस अवसर पर विधि विधान से मंत्र जाप देर रात तक निरंतर चलता रहा ।
इस अवसर पर पं धरणीधर, राकेश मिश्रा, नीरज मोर्य, सुजित जायसवाल,दीपू अग्रहरी,अमित, संतोष,प्रभाकर यादव, शंकर सेठ, शीतला, बंटी आदि उपस्थित रहे ।