Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला महाविद्यालय में आउट डोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की नई पहल

महिला महाविद्यालय में आउट डोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की नई पहल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l शहर के महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. प्रिया मुखर्जी के निर्देशानुसार डॉ.रीमा शुक्ला तथा डॉ.मनीषा गुप्ता द्वारा महाविद्यालय प्रांगण के प्राकृतिक वातावरण में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु आउट डोर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें छात्राओं ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी व चुटकुले सुनाए तथा अपनी समस्याओं के विषय में भी बताया।

आउटडोर कार्यक्रम के आयोजन से महाविद्यालय की छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ व उनकी सुषुप्त प्रतिभाओं के लिए मंच तैयार हुआ। आउट डोर कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राएं संध्या चौधरी, सायमा आदि रही। महाविद्यालय में यह नया प्रयोग छात्राओं व शिक्षकों के मध्य एक अनौपचारिक संवाद स्थापित करने तथा स्वस्थ व प्राकृतिक माहौल में उनकी प्रतिभा को निखारने का शुभारंभ होगा।

इस अवसर पर डॉ. सीमा यादव, डॉ. मधुबाला तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments