जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। आसमान में बादल भी छाने लगे हैंl जिससे क्षेत्र के किसान हलकान हैं।पहले ही बेमौसम बारिश से परेशान किसान अब युद्ध स्तर पर गेहूं की कटाई में जुट गए हैं,इसमें उनका साथ पत्नी बच्चे भी दे रहे हैं। सभी एकजुट होकर मेहनत करके तैयार की गई गेहूं की फसल को घर लाने में लगे हैं।
किसानों ने बताया एक सप्ताह पूर्व तेज हवा के साथ हुई बारिश से काफी संख्या में गेहूं गिर गया। वहीं गेहूं की बाली का भी रंग काला पड़ गया है।जिससे पैदावार एक तिहाई रह गई है।गेहूं गिरने से उसकी कटाई भी नहीं हो पा रही है। फसल गिरने से कम्बाईन मशीन भी नहीं चल पा रही है।भूसे पर भी कोई गेहूं काटने को तैयार नहीं है।जिससे काफी समय लग रहा है। सरसों व मसूर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।अगर फिर से बारिश होती है तो करी-कराई मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत
बड़े भाई की बारात जाने से पहले ही छोटे भाई ने लगाई फांसी हुई मौत